¡Sorpréndeme!

PM Modi के वो वादे जो पुरे नहीं हुए | Bullet Train | PM Awas Yojana | Namami Gange | BJP | Elections

2023-02-10 22 Dailymotion

एक के बाद एक जीत हासिल कर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खफीला आगे बढ़ता जा रहा है. एक एक बाद नहीं योजनाए पीएम मोदी लांच कर रहे लेकिन आज इस शो मैं आपको बताऊंगा पीएम मोदी के कुछ बड़े अनाउंसमेंट जो आज तक पुरे नहीं हुए है ..
सबसे पहले बात करेंगे बुलेट ट्रैन की...बुलेट ट्रैन पीएम मोदी के वादों पर सबसे टॉप पे रहा है. 2018 में पीएम मोदी ने कहा था की 2022 तक भारत में बुलेट ट्रैन वास्तविकता रहेगी यानी की बुलेट ट्रैन चलने लगेगी. इसके बाद इसकी डेट दिसंबर 2023 कर दी. वहीं अगस्त 2022 में रेल मंत्रालय ने ट्वीट करके जानकारी दी थी की अब तक सिर्फ 22 प्रतिशत की काम हो पाया है अभी तक ज़मीन अधिग्रहण का काम ही चल रहा है. विकिपीडिया के अनुसार मुंबई से सूरत तक की बुलेट ट्रैन के शुरू होने में 2028 तक का समय लग सकता है वहीं बिलमोर से सूरत तक 2026 तक शुरू होने की आशंका जताई जा रही है. कोविड को इसके डिले होने का कारण बताया जा रहा है.

#PMNarendraModi #BulletTrain #NamamiGange #PMAwasYojana #GangaRiver #BJP #Elections #HWNews